भिलाई में पांचवी मंजिल से कूद कर महिला ने मौत को गले लगाया…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 5 मंजिला इमारत से कूद कर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री की मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। बेटे को सोने जाने की बात कहकर चुपके से निकली और खुदकुशी कर ली। पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी गायत्री शर्मा (68 साल) ने बुधवार दोपहर कैलाश नगर के दलित परिषद की पांचवी मंजिल से कूद कर जान दी है। गायत्री शर्मा के बेटे दीपक शर्मा ने मीडिया को बताया कि उनकी मां की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पिछले कुछ साल से उनका इलाज एम्स और अकोला महाराष्ट्र में चल रहा था।

दीपक ने बताया बुधवार दोपहर मां ने उसे कहा कि वह सोने जा रही हैं। इसके बाद दीपक लैपटॉप में काम करने लगा। इसी दौरान दोपहर 2 बजे के करीब गायत्री शर्मा कमरे से निकली और घर से बाहर चली गई। लगभग 2:30 बजे दलिप परिसर से एक लड़की उनके घर हाऊसिंग बोर्ड पहुंची और बोली की आंटी छत से कूद गई हैं। तब परिजन दौड़े दौड़े वहां पहुंचे और देखा तो मां की मौत हो चुकी थी।

घर पर नहीं था कोई:

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय गायत्री शर्मा खुदकुशी करने के लिए घर से निकली घर पर सिर्फ बेटा दीपक शर्मा था। दीपक की पत्नी अपने शॉप गई थी। बच्चे स्कूल गए थे। दीपक के पिता ओपी शर्मा भी प्राइवेट जॉब करते हैं तो वो जॉब पर गए थे। गायत्री शर्मा इतना बड़ा कदम उठा सकती हैं। घरवालों को यकीन ही नहीं हो रहा है। मां की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। बेटा और उनकी दो बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *