रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के जीते हुए विधायकों को 4 दिसंबर की सुबह बेंगलुरु के एक होटल ले जाया जाएगा आशंका है कि, बीजेपी इन विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग कर सकती है ! कांग्रेस की ओर से सभी प्रत्याशियों को यह निर्देश दिया गया है कि 3 दिसंबर को निर्वाचन का सर्टिफिकेट लेकर रायपुर के VIP रोड स्थित एक होटल में आ जाए|
सरगुजा क्षेत्र के विधायक सुबह 4 दिसंबर को पहुंच पाएंगे इसलिए 72 सीटों वाला एक स्पेशल चार्टर प्लेन बुक करवाया गया है| पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में जिस तरह से भाजपा ने कांग्रेस से सत्ता छीनी थी उस पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए फिलहाल कांग्रेस अपने विधायकों पर यकीन करने के मूड में नहीं है|
एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आ रहे हैं लेकिन 50 से 55 सीटों के पोल नतीजे आने के बाद भी हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा बना हुआ है| आशंका बनी रहती है कि नवनिर्वाचित विधायकों को इतना पैसा उपलब्ध करवा दिया जाता है कि वह अपनी विधायकी तक छोड़ने को तैयार हो जाते हैं|
पड़ोसी राज महाराष्ट्र में जिस तरह से शिवसेना के दो पहाड़ हुए थे तब उद्धव गुट की ओर से दावा किया गया था कि उनके विधायकों को 50-50 करोड़ में खरीदा गया है| ऐसे दागों की सच्चाई तो कभी सामने नहीं आती लेकिन कर्नाटक में तो विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली और उसके बाद भाजपा ने सत्ता हासिल की थी|
ऐसे ही पुराने अनुभव से सबक लेते हुए फिलहाल कांग्रेस के रणनीतिकार अपने विधायकों को 3 दिसंबर के बाद हर हाल में एकांत में रखने की तैयारी कर चुके हैं| लोकतंत्र में ऐसा अविश्वास आम लोगों को राजनीति से कहीं ना कहीं दूर रखता है|