रायपुर पुलिस ने एक 16 साल के नाबालिग को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने एक के बाद एक तीन स्कूटी चोरी की। जब उसे वह बेचने के लिए निकला तो पुलिस को सूचना मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
अमित अग्रवाल ने थाना गुढ़ियारी में FIR दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह 2 अक्टूबर को रात साढ़े 10 बजे अपनी होंडा एक्टिवा को गुढ़ियारी पड़ाव के पास खड़ी किया था। अगले दिन सुबह जब देखा तो वहां पर गाड़ी मौजूद नहीं थी।
उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। तभी सूचना मिली कि एक नाबालिग खालबाड़ा के पास एक स्कूटी बेचने की फिराक में घूम रहा है।
कड़ाई से पूछताछ में सच उगला
पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। उससे वाहन के संबंध में पूछताछ करने व कागजात दिखाने की बात पर वह गुमराह करने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को पड़ाव गुढियारी से चोरी करना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से तीन गाड़ियां बरामद की है जिसे उसने गुढ़ियारी इलाके से ही चोरी की थी।