गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने मिलकर युवक को मारा चाकू:रायपुर के व्हाइट हाउस के सामने गार्डन में किया हमला, प्रेमी-प्रेमिका ने गुंडे भी बुलवाए

Spread the love

रायपुर में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक को मिलने के बहाने से व्हाइट हाउस के सामने गार्डन में बुलवाया। गाली गलौज के बाद हमला किया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस दौरान उन्होंने करीब 8 से 9 गुंडे भी बुलवाए जो घायल युवक के हाथपाई करते ही उसे पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

तसनीफ और उसके बॉयफ्रेंड विक्की का आया फोन

राजिक ने बताया कि उसका दोस्त सफान खान टेलरिंग का काम करता है। सफान के पास उसकी दोस्त तसनीफ और उसके बॉयफ्रेंड विक्की राजपूत का फोन आया। उन्होंने सफान को नगर निगम व्हाइट हाउस के सामने मिलने के बहाने बुलाया। सफान के साथ राजिक भी पहुंचा।

शाम करीब साढ़े 6 बजे का वक्त था। गार्डन में पहुंचते ही दोनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड मिलकर सफान के साथ पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगे। फिर गाली-गलौज शुरू कर दी।

गाली देने से मना करने पर थप्पड़ जड़ा

जानकारी के मुताबिक, सफान ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो विक्की राजपूत ने उसे दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद सफान वहां से जाने लगा तो उन्होंने फिर उसे रोककर मारपीट करने लगे। गुस्से में सफान ने जब उनके ऊपर हाथ उठाया। वहां पर पहले से मौजूद करीब दर्जन भर लड़के इकट्ठे हो गए।

विक्की ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू सफान की पीठ और पसली के हिस्से में लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस घटना के बाद गार्डन में भगदड़ मच गईं। शाम के वक्त गार्डन में लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ आते हैं। हंगामा होते ही वहां टहल रहे लोग भी गार्डन से बाहर की ओर भागने लगे।

पहले से की थी प्लानिंग

घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक युवती ने मिलकर सफान को मारने के लिए पहले से प्लानिंग की थी। उन्होंने गार्डन में पहले से करीब दर्जन भर गुंडों को भी बुलाया था। इसके अलावा विक्की ने अपने पास चाकू भी रखा था, जिससे हमला किया।

इस वारदात में विक्की की गर्लफ्रेंड ने भी उसका साथ दिया। इस इस वारदात के बाद सफान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक युवक हिरासत में, अन्य फरार

बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विक्की राजपूत को हिरासत में लिया है। इसके अलावा करीब 8 से 9 आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *