तिल्दा नेवरा/खरोरा सहित तिल्दा क्षेत्रो में शराब की अवैध शराब की बिक्री फूलने-फलने लगे हैं थमने का नाम नही ले रहे तराशिव, चिचोली, देवगांव, खौना, बेहराडीह, सरारीडीह साथ ही शहर से लगे तुलसी सहित आस-पास क्षेत्रो में अवैध शराब की बिक्री जोरो शोरों से जारी हैं कार्यवाही के बाद भी बाज नही आते ठेले,गुमटी, चबूतरा जैसे बने स्थान पे शराब पीने वाले शराब प्रेमियों से जानकारी लिया गया तो इन लोगों का साफ शब्द में कहना हैं की गाँव से ही खरीद कर पी लेते हैं भले ही कुछ रुपये ज्यादा लिया जाता हैं किंतु 24 घंटे शराब उपलब्ध रहते हैं जानकारीनुसार शराब प्रेमियों को जगह का भी भली भांति से ज्ञात हैं कि कहाँ-कहाँ पे शराब मिलते हैं बता दे कि शराबी सार्वजनिक स्थान को को ही अपना सुरक्षित स्थान समझते हैं साथ ही पानी पाउच,डिस्पोजल एवं अन्य पॉलीथिन की पैकेट का कचरा को फैला दिया जाता हैं, शराबी मंदिर परिसर, तालाब में बने पचरी, दुकान बंद होने के बाद दुकान में बने चौपाटी में जाम छलकाते नजर आते हैं पुलिस पेट्रोलिंग 112 शाम होते हैं तो जिस जगह पे पेट्रोलिंग करनी चाहिए उस जगह पर ना रह कर कही-कही गप्पे मारते नजर आते हैं !