जशपुर में पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला:लात-घूंसों से पीटा, फिर कंबल ओढ़कर सो गया पति, दूसरी घटना में गला घोंटकर हत्या…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पंडरापाठ इलाके में मर्डर के 2 मामले सामने आए। दोनों मामलों में पतियों ने पत्नियों की हत्या की है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अनुसार, पहली घटना बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी के कामारिमा गांव में हुई। वहीं दूसरा मामला कुरहाटेपना गांव का है।

पहले केस की बात करें तो आरोपी राकेश राम (24) ने 19 जनवरी को घर आए मेहमानों के साथ जमकर शराब का सेवन किया। नशे की हालत में उसका अपनी पत्नी सरस्वती बाई से विवाद हो गया। नशे में धुत राकेश ने अपनी पत्नी की लात और घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। सिर और पेट में गंभीर चोटों के कारण सरस्वती बाई की मौत हो गई। आरोपी पत्नी को बेहोश समझकर उसे कंबल से ढंककर सो गया।

अगली सुबह जब मेहमानों ने सरस्वती बाई को जगाने का प्रयास किया, तब घटना का पता चला। गांव के कोटवार प्रमोद राम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राकेश राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों हत्याओं के पीछे घरेलू विवाद और शराब का नशा मुख्य कारण है।

दूसरे मामले में भी पति ने ही पत्नी कि हत्या की। पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में धुत्त पति ने गला घोंट कर पत्नी को मार डाला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ग्राम सरधापाठ के कुरहाटेपना गांव की है।

आरोपी शनि राम (27 वर्ष) शराब पीने का आदी है। इस विषय को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इससे तंग आ कर मृतका सरिता बाई मायके में रहने लगी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी को आरोपित शनि राम पत्नी को समझा-बुझा कर घर ले कर आया था।

20 और 21 जनवरी की मध्य रात्रि को मृतिका और आरोपित के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत्त आरोपित शनिराम ने सरिता बाई के साथ बुरी तरह से मारपीट की और अचेत हुई सरिता बाई का गला दबा कर आरोपित ने हत्या कर दी।

मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने आरोपित को पत्नी के शव के पास बैठा हुआ देख कर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित शनि राम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *