छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी। इस मामले में जांच करते हुए खेत में करंट तार लगाने वाले ग्रामीण को वन अमला ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह क्रोंधा गांव के राजस्व क्षेत्र खामनारा नामक स्थान में एक हाथी का शव मिला था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और मामले में जांच शुरू की। तब पता चला कि ग्रामीण आनंद राम राठिया ने अपने खेत में फसल सुरक्षा के लिए करंट प्रवाहित तार लगाया था। हाथी का सूंड उसमें लिपटा हुआ था और सूंड में जलने के निशान मिले। इसके बाद वन अमला ने ग्रामीण से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद वन अमला ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम का अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय के आदेश पर उसे जेल दाखिल कराया गया है।
तार और अन्य सामान भी किया जब्त
वन अमले ने आरोपी के खेत में विद्युत करंट प्रवाहित करने के लिए लगाए गए तार, खूंटा, बैटरी, पैनल चार्जर को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि हाथी की उम्र करीब 10 साल होगी और वह गौतमी दल का था, जो रात में दल से निकलकर खेत में पहुंचा था।
ग्रामीणों को कर रहे सतर्क
इस संबंध में धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत ने बताया कि हाथी की मौत के मामले में आरोपी आनंद राम राठिया को गिरफ्तार किया गया। जहां न्यायालय के आदेश पर उसे जेल दाखिल कराया गया है।
हाथी प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों और राहगिरों को लगातार हाथियों की मौजूदगी से सतर्क किया जा रहा है। ताकि कोई घटना घटित न हो। हाथी मित्र दल और ट्रेकरों के द्वारा हाथियों की मानिटरिंग भी की जा रही है।