गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग:आग बुझाने के साथ सभी सिलेंडर को बाहर फेंका, बड़ी अनहोनी टली….!!

Spread the love

दुर्ग जिला मुख्यालय में भिलाई की तरह गैस सिलेंडर से बड़े ब्लास्ट की अनहोनी टल गई। यहां रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में खड़े सिलेंडर से लोड ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि रसमड़ा में प्लांट के अंदर खड़े एक ट्रक CG 04 NT 4329 में आग लग गई है। ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर लोड है। उन्होंने तुरंत बिना देरी किए ट्रक को वहां रवाना किया।

वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए ट्रक की आग को बुझाने का काम शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने वो ट्रक डाले में बड़ी सावधानी से घुसे। इसके बाद ट्रक में लोड एलपीजी सिलेंडर को बाहर निकाला। जब सभी सिलेंडर बाहर फेंक दिए गए तो तो उसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद एक फायर ब्रिगेड पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग बुझाने के काम में अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र कुमार चंदेल, अग्निशमन कर्मी अवतार सिंह, मोहन राव ,भोपेश, शारदा प्रसाद की सराहनी भूमिका रही। उन्होंने कहा कि यद आग सिलेंडर तक पहुंचती तो उसमें काफी अधिक संख्या में सिलेंडर लोड थे और उसमें ब्लास से बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

आग लगने का कारण अज्ञात

फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। ट्रक मालिक रविन्द्र पाल ने बताया कि उसने अपने ट्रक CG 04 NT 4329 को रसमड़ा में एक फैक्ट्री के अंदर खड़ा कराया था। उसमें एलपीजी गैस सिलेंडर लोड थे। अचानक उसमें आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *