बिलासपुर में पूजा विधानी की विवादित पृष्ठभूमि को लेकर बहुत बड़ा खुलासा, भाजपा से महापौर की टिकट की सबसे विवादित दावेदार..!

Spread the love

बिलासपुर में भाजपा से महापौर की टिकट को लेकर बेहद विचित्र हालत निर्मित हो गए हैं ! जहां पूर्व सभापति अशोक विधानी की पत्नी श्रीमती पूजा विधानी विनय टिकट की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है उनके बारे में बेहद हैरान करने वाली जानकारियां सामने आई है ! वो पूर्व में आर पद्मजा नाम से पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है और वह शादी के पूर्व आंध्र प्रदेश की निवासी थी ! इससे भी गजब तो यह है कि उनकी जाति को छत्तीसगढ़ राज्य में ओ बी सी का दर्जा ही प्राप्त नहीं है, जबकि बिलासपुर की महापौर सीट ओबीसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है ! इसके बावजूद पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के खास होने के कारण अशोक विधानी की पत्नी पूजा विधानी को भाजपा से टिकट देने की आश्चर्यजनक तैयारी हो चुकी है !

ऐसे विचित्र हालात के कारण सोशल मीडिया में बिलासपुर की जागरूक जनता हैरानी प्रकट कर रही है ! इस बारे में सोशल मीडिया में लिखा गया है कि, ” बिलासपुर में भाजपा नगर सेठ की बपौती बन गई है , जिसपे हाथ रख दे , काला कुत्ता पे हाथ रख दें वही संगठन का अध्यक्ष महापौर इत्यादि बन जाता है” अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के लिए अमर अग्रवाल का सुपर अप्रोच लगवाने वाले अशोक विधानी की माता के बारे में सोशल मीडिया में ही खुलासा किया गया है कि वो मुस्लिम थी, जिन्होंने सिंधी व्यक्ति से शादी की थी ऐसे में पूजा विधानी ओबीसी कैसे हो गई या बेहद हैरान करने वाली बात है ! न्यायधानी की जागरूक जनता प्रस्तुत कर रही है कि, पिछड़ा वर्ग में सामान्य सरनेम वाले को बीजेपी टिकट देने का मन बना चुकी भाजपा की ऐसी क्या मजबूरी है ?
हैरानी की बात यह है कि, पूजा विधानी का सरनेम विधानी सिंधीयो में सामान्य जाति में आता है और पूजा विधानी शादी से पहले तेलगू ओबीसी कैसे हो सकती है ?

यह जमीनी कार्यकर्ताओं की भावना के विरुद्ध एक ऐसी महिला को टिकट देने की तैयारी हो रही है जो कभी जोगी सरकार के समय कांग्रेस में रहते एम आई सी सदस्य रह चुकी है !
पूजा विधानी का नाम सामने आते ही लोग सोशल मीडिया में प्रश्न खड़ा कर रहे हैं कि क्या क्या बीजेपी के पास कोई पिछड़ा वर्ग से कोई नेता नहीं बचा है जो पूजा विधानी के नाम पर सहमति बना रहे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *