7 निगमों में कांग्रेस में बगावत, BJP में विरोध कम : कांग्रेस के मेयर-पार्षद दावेदार कर रहे विरोध, देखिए कौन कहां से बागी; किसने छोड़ी पार्टी…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में मेयर, पार्षद, अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी घोषित होते ही कांग्रेस-बीजेपी में दावेदारों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। कांग्रेस में सबसे ज्यादा नाराजगी दिख रही है। इनमें रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर समेत 7 नगर निगम में कांग्रेस के मेयर-पार्षद दावेदार खुलकर विरोध कर रहे हैं, जबकि, बीजेपी में कुछ जगहों पर ही विरोध है।

रायपुर निगम में सबसे ज्यादा मेयर के 28 दावेदार सामने आए हैं। धमतरी से 14, राजनांदगांव से 13 और कोरबा से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा वार्ड पार्षद दावेदारों की बात करें, तो रायपुर में 419, कोरबा में 314, राजनांदगांव में 285 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।

वहीं मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के 542 वार्डों में पार्षद के लिए 40 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, जो 7.38 प्रतिशत है। वहीं भाजपा ने 542 वार्डों में सिर्फ 4 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो 0.73 प्रतिशत है।

  • कौन कहां से बागी, किसने छोड़ी पार्टी
नगर निगम नाम वजह
रायपुर- कांग्रेस पार्षद दावेदार मेयर इन काउंसिल सदस्य आकाश तिवारी पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड से टिकट मांग रहे थे, नहीं मिला। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे।
कांग्रेस पार्षद दावेदार जोन 2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह (बंटी होरा) हेमू कालाणी वार्ड से टिकट मांग रहे थे, नहीं मिला। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे।
कांग्रेस पार्षद दावेदार MIC सदस्य समीर अख्तर शहीद राजीव पांडे वार्ड से टिकट मांग रहे थे, नहीं मिला। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे।
कांग्रेस पार्षद दावेदार MIC सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल पहले निर्दलीय लड़े, फिर कांग्रेस में शामिल, अब दोबारा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे।
अंबिकापुर– कांग्रेस से इस्तीफा, निर्दलीय नामांकन जिला सचिव दिलीप धर वार्ड क्रमांक-3 से पार्षद की टिकट के दावेदार थे, नहीं मिला।
पूर्व पार्षद मदन जायसवाल वार्ड क्रमांक-15 से टिकट नहीं मिलने पर नामांकन दाखिल कर दिया है।
पार्षद दीपक मिश्रा महात्मा गांधी वार्ड से पत्नी रूबी मिश्रा के लिए टिकट मांगा था। अब निर्दलीय नामांकन भरा।
करीब 15 वार्डों में कांग्रेस के दावेदारों ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।
बीजेपी पूर्व पार्षद शैलेष सिंह वार्ड क्रमांक-27 गुरूनानक वार्ड से दावेदार थे। अब नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। वे टिकट के दावेदार थे।
नितिन पाल वार्ड क्रमांक-2 से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय नामांकन।
18 वार्डों से दावेदारों ने निर्दलीय फॉर्म भरा है, जिन्हें मनाया जा रहा।
दुर्ग यहां कोई नहीं यहां कोई नहीं
रायगढ़ (कांग्रेस) आशीष शर्मा वार्ड नंबर-19 से दावेदार, निर्दलीय नामांकन भरा।
बीजेपी निर्दलीय पूर्व पार्षद श्याम साहू 40 नंबर वार्ड से बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, नहीं मिला।
जगदलपुर कोई बागी नहीं कोई बागी नहीं
चिरमिरी (कांग्रेस मेयर दावेदार) प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री बबीता सिंह निर्दलीय नामांकन भरा।
प्रेमशंकर सोनी 3 बार के पार्षद। टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय नामांकन।
बलदेव दास 2 बार के पार्षद। ब्लॉक कांग्रेस चिरमिरी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय नामांकन।
बिलासपुर (कांग्रेस मेयर दावेदार) त्रिलोक श्रीवास टिकट नहीं मिला, निर्दलीय नामांकन भरा।
पार्षद दावेदार सुधा सिंह ठाकुर और संतोषी यादव वार्ड क्रमांक 6 से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय नामांकन।
पार्षद दावेदार मनोज पाटकर और रहस लाल सूर्यवंशी वार्ड क्रमांक-7 से नामांकन।
पार्षद दावेदार भूपेन्द्र सिंह और दीपक केरकेट्टा वार्ड क्रमांक 14 से नामांकन।
पार्षद दावेदार गीता जायसवाल,शुकवती सूर्यवंशी और नसीम बेगम वार्ड क्रमांक 23 से नामांकन
पार्षद दावेदार अबुल साहिद, प्रलय कुमार शर्मा, मोहम्मद जैद खान और निपेश तिवारी वार्ड क्रमांक 24 से नामांकन।
पार्षद दावेदार स्टेनफोर्ड कतर और शेख असलम वार्ड क्रमांक 29 से नामांकन।
पार्षद दावेदार असद अख्तर खान और तय्यब हुसैन वार्ड क्रमांक 32 से नामांकन
पार्षद दावेदार गीता प्रजापति और रीता कश्यप वार्ड क्रमांक 34 से नामांकन
पार्षद दावेदार निलेश माडेवार और आदेश पाण्डेय वार्ड क्रमांक 35 से नामांकन
पार्षद दावेदार शजरूम निशा और उषा खटिक वार्ड क्रमांक 37 से नामांकन।
पार्षद दावेदार किशोर घोरे और देवाशीष घोष वार्ड क्रमांक 39 से नामांकन
पार्षद दावेदार अनिल कुमार पाण्डेय और संजय चौहान वार्ड क्रमांक 40 से नामांकन
पार्षद दावेदार शादाब खान और इब्राहिम खान वार्ड क्रमांक 46 से नामांकन
पार्षद दावेदार शरद कश्यप और अनिता पाटिल, दिलीप पाटिल वार्ड क्रमांक 52 से नामांकन
पार्षद दावेदार महेत राम सिंगरौल, गुलनास खान वार्ड क्रमांक 56 से नामांकन
पार्षद दावेदार सुजीत कुमार मिश्रा और अनूप मिश्रा सहित कई दावेदार वार्ड क्रमांक 60 से नामांकन
बीजेपी दावेदार उमेश चंद कुमार टिकट मांग रहे थे, नहीं मिला।
कोरबा (कांग्रेस मेयर दावेदार) मालती किन्नर निर्दलीय नामांकन भरा, पिछली बार पार्षद चुनाव हार चुकी हैं।
पार्षद पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह उर्फ पप्पी पत्नी के लिए वार्ड क्रमांक 28 से टिकट मांग रहे थे, नहीं मिला। निर्दलीय नामांकन भरा।
धमतरी कोई नहीं कोई नहीं
राजनांदगांव
कांग्रेस- पार्षद दावेदार नरेश जैन वार्ड क्रमांक-37 टिकट मांग रहे थे, नहीं मिला।
पार्षद दावेदार महेंद्र बहादुर वार्ड नंबर 37 से टिकट मांग रहे थे, नहीं मिला। बागी हो गए।
पार्षद दावेदार भगवान दास सोनकर महावीर वार्ड 48 से टिकट नहीं मिला। बागी हो गए।
पार्षद दावेदार संजय मोरे वार्ड नंबर 17 से टिकट नहीं मिला। बागी हो गए।
बीजेपी- पार्षद दावेदार बसंत शर्मा वार्ड नंबर 37 से टिकट नहीं मिला। बागी हो गए।
पार्षद दावेदार अशोक शर्मा वार्ड नंबर 39 से टिकट नहीं मिला। बागी हो गए।
पार्षद दावेदार बलवंत साहू वार्ड नंबर 39 से टिकट नहीं मिला। बागी हो गए।
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुलकर किया विरोध

रायपुर निगम चुनाव में कांग्रेस ने इस बार कई MIC मेंबर को टिकट नहीं दिया है। इन्हीं में से एक बंटी होरा सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने की बात लिख चुके हैं। निर्दलीय जीतकर पार्षद बने और फिर कांग्रेस में आए जितेंद्र अग्रवाल भी कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

इससे पहले, बिलासपुर में पार्षद टिकट कटने से नाराज नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए। जमकर हंगामा किया था। इसके बाद पुतला भी दहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *