निगम चुनाव के पहले गुरुवार तड़के पुलिस ने घुसपैठियों के शक में 3 दर्जन कालोनियों में छापे मारे। यहां रह रहे 2000 से ज्यादा लोगों से एक-एक कर पूछा गया कि वे कहां के रहने वाले हैं और यहां किस काम से आए हैं। सबसे ज्यादा यूपी के लोग मिले। उनके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, नागालैंड, जम्मू काश्मीर जैसे राज्यों के लोग थे। सभी से वेरिफिकेशन फॉर्म भी भरवाया गया। जांच में 224 संदिग्ध मिले। उन्हें जेल भेजा गया। 200 से ज्यादा का मोबाइल नंबर बंद करवाया गया, क्योंकि उन्होंने किसी दूसरे की आईडी से मोबाइल नंबर लिया था। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि एक हफ्ते से सभी थानों की टीमें बस्तियों-कालोनियों में जानकारी जुटा रही थी। जेल भेजे गए लोगों का रिकार्ड चेक किया जा रहा है।