रायगढ़ में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा : पहिए से कुचला गया सिर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, धरमजयगढ़ रोड पर हादसा…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर के पहिए से उसका सिर कुचला गया। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम बलपेदा निवासी अवध राठिया (15) शनिवार को अपने साथी देवान सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से ग्राम कांटाडांड की ओर गया था। बाइक देवान सिंह चला रहा था। इसी दौरान ग्राम जमरगीडी मेन रोड पर पारेमार के पास पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया।

इससे अवध राठिया बाइक से दूर झाड़ियों में गिर गया। चालक ने ट्रैक्टर को देवान सिंह के सिर पर चढ़ा दिया। इससे देवान के मुंह से काफी खून निकलने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

डायल 112 को दी सूचना

घायल अवध किसी तरह झाड़ियों से बाहर निकला, तो आसपास के लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद किसी तरह घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। जहां डायल 112 की टीम पहुंची और घायल को अस्पताल भेजवाया।

आरोपी चालक पर FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि, इससे बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *