दांत से काटा पिता का कान, कटकर झूलने लगा आधा:रायगढ़ में 200 रुपये नहीं दिए तो लात-घूसों से मारा, बेटे के खिलाफ FIR…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 200 रुपये नहीं देने पर बेटे ने अपने ही पिता के कान को दांतों से काट लिया। साथ ही, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगा। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया नगर सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के पास रहने वाला जगदीश गोरख (56 साल) ऑटो चलाता है। शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह बाजार से घर पहुंचा। तभी उसका सबसे छोटा बेटा श्याम गोरख किसी काम से 200 रुपये मांगने लगा। तब जगदीश ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं है।

ऐसे में श्याम गोरख रुपसे नहीं देने पर अपने पिता को गाली-गलौज करते हुए दूसरे कमरे में चला गया। कुछ देर बाद श्याम फिर से वापस आया और रुपये नहीं देने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए लात घूसों से अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा।

कान कट कर झूलने लगा मारपीट से जगदीश ने अपना बचाव किया, तो दाहिने कान को दांत से काट दिया। इससे कान आधा कटकर नीचे झूलने लगा और काफी खून निकलने गला।

जिसे देखकर उसकी पत्नी उर्मिला गोरख और मंझला बेटा अर्जुन बीच-बचाव करने लगे और तत्काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।

पिता ने बेटे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट मारपीट की घटना से जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के बाद जगदीश कोतवाली थाना पहुंचा और अपने बेटे श्याम गोरख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *