रायपुर के मोवा इलाके में चोरों ने आतंक मचाया है। 4 चोर मुंह में कपड़ा बांधकर एक सोसाइटी के भीतर घुसे। लेकिन उनका सामना एक सोसाइटी के गॉर्ड से हो गया। गॉर्ड ने डंडा लेकर चोरों को कॉलोनी के भीतर गलियों में जमकर दौड़ाया है। जिसके बाद चोर अपनी जान बचाने के लिए 15 फीट लंबी सीढ़ी में चढ़कर कूद गए।
बताया जा रहा है तेजी से वायरल हो रहा CCTV वीडियो मोवा इलाके के हर्ष विहार कॉलोनी का है। जहां 4 फरवरी की रात करीब डेढ़ बजे चार चोर 15 फीट लकड़ी की सीढ़ी के सहारे दीवाल फांदकर अंदर घुसे। चोर कॉलोनी के पीछे तरफ से आए थे। इसके लिए उन्होंने दीवाल के ऊपर लगी कांटे के तार को भी काट दिया था। कॉलोनी के अंदर चोर दबे पांव घूमते हुए सूने घर की तलाश करने लगे।
हाथ में दिखा चाकू
चोरों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधकर रखा हुआ था। जिससे उनकी पहचान सामने न आए पाए। इसके अलावा एक चोर के हाथ में चाकू भी नजर आया। जिससे साफ है कि घर के भीतर वारदात के दौरान किसी पर भी जानलेवा हमला कर सकते थे। चोरों ने एक के बाद एक कई घरों में रेकी की। अचानक चोरों की मौजूदगी की भनक कॉलोनी के गार्ड को लग गई।
डंडा लेकर कॉलोनी के भीतर गलियों में दौड़ाया
इस दौरान कॉलोनी के गॉर्ड चंद्रशेखर ने चोर-चोर चिल्लाते हुए उनके पीछे भागा। उसने हाथ में डंडा पकड़ा हुआ था। गार्ड की बहादुरी को देखते हुए सभी चोरों के हौसले पस्त हो गए। वे सोसाइटी के भीतर से निकलने के लिए गलियों की तरफ भागने लगे। इस दौरान गार्ड ने लगातार उनका पीछा किया। जिसके बाद चोर सोसाइटी के भीतर जिस सीढ़ी के सहारे अंदर घुसे थे। वे वापस उसी रास्ते छलांग लगाकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले इस कॉलोनी में दो चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें अब तक चोर गिरफ्तार नहीं हुए है।