महाकुंभ में मंत्री-सांसद लगाएंगे डुबकी : डॉ रमन सिंह ने CM साय, कैबिनेट मिनिस्टर, विधायक-सांसदों को भेजा न्योता, आम लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन 8 से…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री, और अन्य मंत्रियों को न्योता भेजा है। ये आमंत्रण महाकुंभ के लिए है। उन्होंने सभी विधायकों और सांसदों को महाकुंभ में प्रयागराज जाने के लिए आमंत्रित किया है। डॉ रमन ने सभी को चिट्‌ठी भेजी है। 13 फरवरी (गुरुवार) को प्रदेश के सभी VIPs प्रयागराज जा सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पत्र में लिखा है- गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से यह आयोजन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से और भी ऐतिहासिक होगा।

संतोष पांडेय् संभालेंगे व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि वे अपनी सहमति संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) के माध्यम से सहमति पत्र या टेलीफोन के जरिए दें। वहीं, सभी विधायकों को सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) के पास अपनी सहमति पत्र या फोन के माध्यम से जानकारी भेजने को कहा गया है।

इस पत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि “महाकुंभ न केवल आस्था का संगम है, बल्कि यह सनातन संस्कृति एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक भी है। छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों की इसमें सहभागिता राज्य की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता को और अधिक सुदृढ़ करेगी।

यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन 8 से

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01203) 8 फरवरी को नागपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01204) 9 फरवरी को दानापुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी।

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन नागपुर से चलने वाली ट्रेन गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और मानिकपुर होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन तक जाएगी। वापसी में दानापुर से चलने वाली ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार और मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन से नागपुर पहुंचेगी।

पहली ट्रेन 5 फरवरी को हुई रवाना इससे पहले रेलवे ने 5 और 6 फरवरी को भी नागपुर-दानापुर-नागपुर महाकुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन गाड़ी नंबर 01201/01202) का संचालन किया है।

यह पहली स्पेशल ट्रेन नागपुर से दोपहर 12 बजे रवाना होकर गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन पहुंचेगी।

CG के लोगों की रहने की व्यवस्था महाकुंभ 2025 मेले में जाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ मेला स्थल में फ्री रहने खाने की व्यवस्था की गई है। पवेलियन में सिर्फ आधार कार्ड दिखाने से बेड की सुविधा मिलेगी। जहां आप आराम से रह सकते हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रयागराज के सेक्टर 6 में लक्ष्मी द्वार के पास पवेलियन बनाया है, जो प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *