भिलाई – प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रिसाली में दो दिवसी महिला संगवारी बाजार का विशेष आयोजन किया जा रहा है ! 25 और 26 फरवरी को रिसाली व्यापारी संघ और नगर निगम रिसाली के सहयोग से रिसाली गाँव में महिला संगवारी बाजार में विभिन्न महिला समूह द्वारा निर्मित सामानों की बिक्री के अलावा अन्य विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता और भजन संध्या की विशेष प्रस्तुति होगी ! महिला संगवारी बाजार के आयोजन की अध्यक्षता ख्याति महिला स्व सहायता समूह की लता सिरके द्वारा की जाएगी।
इस आयोजन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण व स्वावलम्बन की ओर बढ़ते कदम में महिलाओं का एक प्लेटफार्म दिया जाएगा ! जिससे महिलाएं अपने व्यापार को बढ़ाकर स्वयं का एक लघु उद्योग स्थापित कर सकें ।
महिला संगवारी बाजार के बारे में लता सिरके ने बताया कि अपने यहां महिलाओं को एम.एस.एम.ई. की गाइडलाइन के अनुसार महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की विभिन्न योजनाओ से जोड़ा जाएगा ।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप आयोजित महिला संगवारी बाजार के आयोजन में रिसाली व्यापारी संघ एवं नगर निगम रिसाली की विशेष सहभागिता रहेगी !