शादी की सालगिरह पर मलिक दंपत्ति ने किया देहदान…!!

Spread the love

प्रनाम की अनूठी पहल, पवन केसवानी ने की काउंसलिंग  

भिलाई – मानवता की भलाई के लिए देहदान करने वालों में भिलाई के मालिक दंपत्ति का नाम भी जुड़ गया है ! नंदनी रोड भिलाई निवासी मनोज मालिक और उनकी पत्नी कमलेश मलिक ने अपनी शादी की सालगिरह पर सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के बाद उनके माध्यम से अपनी देहदान की वसीयतें जारी की ! राजीव लोचन आयुर्वैदिक कॉलेज, चंदखुरी दुर्ग के नाम से जारी की गई देहदान की वसीयत में दोनों ने एक दूसरे के लिए साक्षी रिश्तेदार के रूप में हस्ताक्षर करते हुए अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया ! विभिन्न सामाजिक और मानव सेवार्थ कार्यों में जुड़े से जुड़े मलिक दंपति ने देहदान के उद्देश्य के बारे में बताया कि,अपनी मृत्यु के पश्चात् जिन्दा समाज की भलाई के लिए चिकित्सा अध्ययन हेतु अपना शरीर दान करने का संकल्प हमने स्वेच्छा से लिया है ! देहदान की इस पुनीत में देहदानी मलिक दंपति की बेटी वर्षा और निशु पांडे की भी विशेष सहभागिता रही ! प्रनाम द्वारा 2008 से लगातार देहदान एवं नेत्रदान जैसे अनेक मानवसेवार्थ कार्य किए जा रहे हैं ! इस दौरान 2124 प्रबुद्धजनों को देहदान हेतु प्रेरित किया गया जिनमें 229 लोगों के मरणोपरांत उनकी पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की भलाई के लिए समर्पित की गई ! प्रनाम की इस अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 9479273500 में संपर्क किया जा सकता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *