पंडरी कपड़ा मार्केट के 70 करोबारियों की मनमानी के कारण बाजार से गुजरने वाले 25 हजार से ज्यादा लोग रोज जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। दरअसल इन कारोबारियों ने नियमों के खिलाफ सड़क की ओर अपनी दुकान का प्रवेश द्वार खोल लिया है। जबकि आरडीए ने जो नक्शा पास किया है उसके मुताबिक दुकान का गेट बाजार के भीतर की ओर खोलना है।
कारोबारियों ने बाजार के भीतर और मेन रोड दोनों ओर अपनी दुकान दरवाजा खोल लिया है। अब वे दुकान के सामने रोड पर ग्राहकों की कार-बाइक खड़ी करवा रहे हैं। इस वजह से तकरीबन 16 फुट चौड़ी रोड 10 फुट की रह जा रही है। इससे सुबह-शाम को भीड़ के पीक समय ही नहीं दोपहर में भी दो कारें एक साथ गुजरने पर किसी भी समय जाम लग जाता है और सड़क से गुजरने वाले परेशान होते हैं।
देवेंद्र नगर, फाफाडीह, पंडरी और आस-पास रहने वाले कई लोग इसी रास्ते से आना जाना करते हैं। ऐसे में उनकी दिक्कत और बढ़ गई है। बाजार में पार्किंग की कमी पिछले कई साल से बड़ा मुद्दा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने भी इस कमी को स्वीकार करते हुए पार्किंग बनाने की पहल की, लेकिन नई पार्किंग डेवलप नहीं कर सके। इस तरह शहर के सबसे बड़े बाजार की रोड आम लोगों और ग्राहकों के लिए समस्या बन गई है।
इन दुकानों ने दोनों ओर खोला शटर
सत्यम शिवम सुंदरम, इंग्लिश बूट हाउस, आरएस फैमिली फैशन, एटीट्यूड, पद्मावती जियो साड़ी, रस्पबेरी डेनिम, शू मेकर्स, विजय साड़ी, धनलक्ष्मी, लिटिल बॉस, राज मैचिंग, स्टॉप एंड शॉप, गुरु कृपा, सियावर, सुवीजीता, परंपरा हैंडलूम, वाइट कॉलर, विकटोरिया, रॉकर्स, फैशन सूटिंग, सीमी, चॉकलेट, छाबरा, महावीर साड़ी, लाडो, बॉडी केयर, माया फैशन साड़ी, नव दुर्गा फैशन, गोलछा गारमेंट, रुपम, राहुल ड्रेस मैचिन, यूनिक एनएक्स, कटारिया फ्रेबिक्स, अरिहंत कलेक्शन समेत 70 से ज्यादा दुकानें है, जिन्होंने सड़क की ओर दरवाजा खोला है।
यहां आने वाले ग्राहक सड़क पर ही गाड़ियां पार्क करते हैं। कपड़ा मार्केट के भीतर खाली जगह है, जहां पर गाड़ियां पार्क हो रही है। लेकिन यह पार्किंग पर्याप्त नहीं है। क्योंकि कपड़ा मार्केट में 564 से ज्यादा दुकानें हैं। इन दुकानों में 3000 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। कारोबारी और कर्मचारियों सभी की गाड़ियां दुकान के सामने या निर्धारित पार्किंग में खड़ी होती है। इस वजह से ग्राहकों के लिए पार्किंग की जगह कम पड़ रही है।
जिम्मेदारों के जवाब- किसी के पास भी समस्या का स्थाई हल नहीं…
दुकानों का शटर रोड की ओर नियमानुसार ही खोला गया है। जिन दुकानों की एंट्री सड़क की ओर हैं। उन्हें निर्देश दिया गया है कि ऐसी व्यवस्था करें, जिससे जाम न लगे। गाड़ियां पार्किंग में लगाने एसोसिएशन की ओर से गार्ड तैनात किए गए हैं। सरल मोदी, अध्यक्ष,पंडरी मार्केट
जिन्होंने दुकानों का शटर सड़क की ओर खोला है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ दिन ठहरिये मार्केट में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी हो। वहां मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाया जाएगा। मीनल चौबे, महापौर ननि
पार्किंग के लिए जगह तलाश की जा रही है। सड़कों पर सफेद पट्टी खींची गई है। इसके बाहर गाड़ियां पार्क करने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बाजार में जाम लगता है तो व्यवस्था सुधारने का जिम्मा पुलिस का है। डा. लाल उमेद सिंह, एसएसपी रायपुर
नियम विरुद्ध शटर खोलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जोन के माध्यम से ऐसे दुकानों की चिन्हित किया जाएगा। मार्केट के भीतर एक मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना है। इससे बाजार में जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। अबिनाश मिश्रा, आयुक्त ननि