पहले दिन 19762 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश : कृषि पंपों को मुफ्त बिजली, कर्मचारी आवास व बिजली कंपनी की मदद के लिए बड़ा पैकेज…!!

Spread the love

बजट सत्र के पहले दिन राज्य सरकार ने 19762 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 2024-25 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया है। इसमें कृषक उन्नति योजना से लेकर मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, आयुष्मान योजना, नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना और ऋण अदायगी के लिए बड़ी राशि का प्रावधान है।

किसानों के पांच हॉर्स पॉवर के कृषि पंपों को नि:शुल्क बिजली देने के लिए 2200 करोड़ रुपए और कृषक उन्नति योजना के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की राशि मांगी गई है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए आवास भवनों के निर्माण के लिए 750 करोड़ और विद्युत कंपनियों को सहायता देने के लिए भी 750 करोड़ रुपए और उपभोक्ताओं की बिजली सब्सिडी के लिए 326 करोड़ रुपए का प्रावधान है। दरअसल, राज्य सरकार ने पिछले बजट में पेश की गई योजनाओं और 31 मार्च तक सरकार के कामकाज में होने वाले खर्च को देखते हुए अनूपूरक बजट में इस राशि की मांग की है।

खाद्यान्न के लिए 1864 करोड़ खाद्यान्न सहायता योजना के लिए 1864 करोड़, आयुष्मान योजना के लिए 1500 करोड़, विपणन संघ को हुई हानि और खाद्यान्न उपार्जन में हुए खर्च की भरपाई के लिए 600- 600 करोड़ रुपए का प्रावधान है। औद्योगिक इकाइयाें को लागत पूंजी अनुदान के लिए 428 करोड़, चना देने के लिए 451 करोड़, पीडीएस मार्जिन के लिए 154 करोड़, रियायती दर पर आयोडाईज्ड नमक के लिए 81 करोड़, शक्कर के लिए 67 करोड़ और गुड़ के लिए 38 करोड़ मांगे गए हैं।

नवा रायपुर के लिए 1043 करोड़ नवा रायपुर के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस के लिए बड़ी राशि की मांग की है। अनुपूरक में इसके लिए 1043 करोड़ का प्रावधान है। साथ ही ई- आफिस के लिए लगभग 17.81 करोड़, संचार क्रांति योजना के लिए 4.78 करोड़ रखा गया है। इसके अलावा अशासकीय विद्यालयों में शिक्षण शुल्क की भरपाई के लिए 55 करोड़, शिक्षा कर्मियों के वेतन अनुदान और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं विकास के लिए लगभग 5-5 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

ऋण अदायगी के लिए तीन हजार करोड़ रुपए अनुपूरक में दीर्घकालिक ऋणों के साथ ही दूसरे अन्य ऋणों की अदायगी के लिए लगभग 3 हजार करोड़ रुपए रखे गए हैं। इसमें सीजीआरआईडीसीएल के द्वारा निर्माण कार्य हेतु लिए गए ऋण की अदायगी के लिए 2250 करोड़ और छत्तीसगढ़ राज्य विकास ऋण के तहत लिए गए दीर्घकालिक ऋणों के लिए 800 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि की मांग की गई है।

नवा रायपुर में 6 प्रवेश द्वार नवा रायपुर अटल नगर में 6 प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाना है। इसके लिए आकस्मिकता निधि से 100 रुपए का अग्रिम स्वीकृत किया गया है। इसमें 5 करोड़ का अतिरिक्त व्यय संभावित है। अनूपूरक में इसके लिए 11 करोड़ रुपए की मांग की गई है। साथ ही रायपुर एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल की स्थापना के लिए 6.50 करोड़ रुपए की मांग की गई है।

भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इसमें विपक्ष के हमलों का जबाव देने की रणनीति तैयार की गई। सभी विधायकों को तैयारी के साथ सदन में आने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है फिर भी वे सदन के भीतर हंगामा कर सकते हैं। लेकिन भाजपा विधायकों को उनके कार्यकाल के आंकड़ों के साथ जवाब देना है ताकि विपक्ष को करारा जवाब दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *