6 लोकल और 4 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल : रायपुर, बिलासपुर, कोरबा जाने वाली गाड़ियां अलग-अलग दिन रद्द; बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच चलेगा डेवलपमेंट वर्क…!!

Spread the love

रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। इस वजह से अलग-अलग दिनों में 6 लोकल और 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। 26 और 28 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर के साथ ही गेवरारोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

वहीं 26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। लोकल ट्रेनें कैंसिल होने से स्थानीय यात्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेनों को कैंसिल किया था। सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।

वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई

दरअसल, रेल प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सभी काम तेजी से कराए जा रहे हैं। काम पूरा होने के बाद रेल यात्रियों का सफर आसान होगा और यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।

रेलवे प्रशासन ने इस काम के चलते यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। हालांकि, यात्रियों के लिए किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी

26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस भी कैंसिल

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी। नौतनवा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 18202 भी 28 फरवरी को नहीं चलेगी। दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पहले 19 से 21 फरवरी तक रद्द थी। बाद में इसे 23 फरवरी तक बढ़ाया गया। अब इसे 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस और नौतनवा दोनों ही प्रमुख गाड़ियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *