भिलाई में बैटरी दुकान में दिनदहाड़े चोरी:दोपहर में खाना खाने घर गया, तो गल्ले का ताला तोड़कर डेढ़ लाख किए पार…!!

Spread the love

भिलाई के नंदिनी रोड छावनी चौक स्थित एनजे बैटरी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर गल्ले का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए पार कर दिया। घटना जामुल थाना इलाके की है। दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि, दुकान के अंदर जहां वो बैठता है, उसी टेवल में एक ड्रॉज को गल्ला बनाकर रखा था। उसमें बाकायदा उसने लॉक लगवाकर रखा है। सोमवार को दोपहर उसने दुकान का शटर आधा गिराया और अंदर का डोर लॉक कर घर खाना खाने चला गया।

वो हमेशा इसी तरह आधी दुकान खुली छोड़कर खाना खाने जाता था। जब वो खाना खाकर घर से लौटा तो देखा कि दुकान के डोर का लॉक टूटा है। अंदर जाकर देखा तो गल्ला का लॉक भी टूटा था। उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए कोई चोरी कर ले गया था।

क्लाइंट को देने के लिए रखे थे रुपए

इसके बाद उसने चोरी की वारदात की सूचना जामुल पुलिस को दी। जामुल पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुकान संचालक ने बताया कि, उसने दुकान के गल्ले में क्लाइंट को देने के लिए डेढ़ लाख रुपए रखे थे। वो दोपहर में पैसा लेने आने वाला था। इसी दौरान दोपहर में उसके यहां चोरी हो गई।

अक्षरधाम कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी

इस घटना से पहले 22 और 23 फरवरी की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने ढांचा भवन शारदा सरोवर तालाब के बगल से स्थित अक्षरधाम कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में घुसकर केबल वायर को काटकर चोरी कर लिया था। जामुल पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *