किस्त नहीं पटाने पर युवक पर जानलेवा हमला : भिलाई में डंडा मारकर फोड़ा सिर, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल…!!

Spread the love

भिलाई में IDFC फर्स्ट बैंक के फाइनेंस डिपार्टमेंट के कुछ लोगों ने किस्त ना पटाने पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने डंडे से मारकर युवक का सिर फोड़ दिया और चले गए। बाद में घायल को देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया। घटना सुपेला थाना क्षेत्र के फरीदनगर की है। फरीदनगर निजामी चौक निवासी सैफअली ने बताया कि सय्याद फारुख उनका भांजा लगता है। सोमवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि निजामी चौक में फारुख से फाइनेंस वालों का झगड़ा हुआ है। इसके बाद फारुख को बाइक में बैठाकर सुपेला थाना ले गए। वहां से पुलिसवालों ने उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

सैफअली फारुख को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचा। उसके सिर में गहरी चोट होने से काफी खून बह गया था। अस्पताल में उसके घाव की ड्रेसिंग की गई और तीन से चार टांके लगाए गए। उपचार के बाद फारुख सुपेला थाने पहुंचा और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

मोबाइल बनवाने के दौरान हुई मारपीट

फारूख अली ने बताया कि उसका मोबाइल खराब हो गया था। उसने रिजवान की मोबाइल दुकान में मोबाइल बनने दिया था, वहां मोबाइल लेने रात 8 बजे के करीब गया था। वो मोबाइल लेकर लौटने वाला ही था कि वहां बैंक से 6 लोग रिकवरी करने पहुंच गए। उन लोगों में एक ने फारुख को पकड़ा और दूसरे ने बांस का डंडा और बेल्ट के बक्कल से उसके सिर पर मारा। इससे उसका सिर फट गया और वो लहूलुहान हो गया।

टीवी का कराया था फाइनेंस

फारुख ने बताया कि उसने टीवी का बैंक से फाइनेंस कराया था। किस्त ना पटा पाने के चलते बैंक वाले उसके घर आ रहे और फोन भी कर रहे थे। बाद में उनके बीच यह बात हुई की यदि वह 9 हजार देगा तो बैंक वाले उसका फाइनेंस क्लोज कर देंगे। इसके बाद जब शख्स ने हां कहा तो बैंक के लोगों ने कहा कि 12 हजार रुपए देने होंगे।

इसके कुछ दिन बाद वो लोग फारुख के घर 18 हजार जमा करने का लेटर थमाकर आ गए। फारूख फुल एंड फाइनल सेटलमेंट के लिए बैंक से बात कर रहा था। इसी बीच रिकवरी वालों ने उसको बुरी तरह मारा पीटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *