सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी में सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित चित्रों की दो दिवसीय विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2, बीएसपी) श्री एस. के. घोषाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रदर्शनी में एसएमएस-2 के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शित की गई है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके साथ ही, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री आशीष दास द्वारा संकलित विभिन्न देशों की मुद्राएँ भी प्रदर्शित की गईं, जिन पर सुरक्षा और उद्योग से संबंधित चित्र उकेरे गए हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री सौरभ जैन, श्री राजकुमार, श्री शोवन मिश्रा, श्री बिनीतोष बाला, श्री गौरव सिंघल, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी, सहायक महाप्रबंधक श्री एन. टोप्पो सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, कलाकार और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
मुख्य महाप्रबंधक श्री एस. के. घोषाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकारों को उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए सराहना दी। उन्होंने अवलोकन पुस्तिका में लिखा, “सुरक्षा थीम पर बनी यह चित्रकला सराहनीय और प्रेरणादायक है। एसएमएस-2 के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं कि वे स्वस्थ और सुरक्षित रहें।”
सुरक्षा सप्ताह (19-25 फरवरी 2025) के अंतर्गत यह प्रदर्शनी 26 फरवरी 2025 तक नेहरू आर्ट गैलरी में जारी रहेगी। इसका उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों को प्रोत्साहित करना है।