गुरुग्राम पुलिस और स्विगी इंस्टामार्ट ने ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए पांच प्रकार के पैम्फलेट्स तैयार किए गए हैं, जो स्विगी इंस्टामार्ट की डिलीवरी के साथ वितरित किए जाएंगे।
ये पैम्फलेट्स फर्जी कस्टमर केयर, नौकरी के नाम पर ठगी, निवेश धोखाधड़ी, पहचान बदलकर धोखा देना और यूपीआई/क्यूआर कोड स्कैम जैसे खतरों से बचने के उपाय बताएंगे।
स्विगी इंस्टामार्ट के एसवीपी और सीओओ साईराम कृष्णमूर्ति ने कहा, “साइबर सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और इस अभियान से हम लोगों को सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा ने कहा, “सतर्कता और जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है। हम इस पहल में स्विगी इंस्टामार्ट के सहयोग की सराहना करते हैं।”
इस पहल का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साइबर सुरक्षा की जानकारी पहुंचाना और उन्हें ऑनलाइन ठगी से सुरक्षित रखना है।