सरगुजा जिले के सीतापुर में एक कारोबारी के घर में बुधवार देर रात 30 लाख रुपए की लूट हो गई। नकाबपोश तीन बदमाश घर के बाहर बनी सीढ़ी से व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के फर्स्ट फ्लोर में दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुसे और उनके बड़े बेटे अजय गुप्ता और उनकी पत्नी को गन पाइंट पर लेकर नीचे ग्राउंड फ्लोर में आए।
इसके बाद राधेश्याम सहित छोटे बेटे और अन्य परिजन को कमरे में बैठाकर पिस्टल और तलवार अड़ा दिए। सभी परिजन का मोबाइल पहले ही लेकर उन्होंने घर के बाहर फेंक दिया। फिर दो लुटेरों ने दुकान के काउंटर से लेकर पूरे घर की अलमारी और पेटी खंगाली।
बदमाशों ने घर में रखे दो लाख रुपए, सोने-चांदी के जेवर लूट लिए और भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की सर्चिंग की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। लूट करीब 30 लाख रुपए की बताई जा रही है।
हर स्तर पर कर रहे पड़ताल वारदात की सूचना मिलने के 10 मिनट में हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। रात में ही नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हम हर एंगल पर जांच कर रहे हैं। हमें कुछ सुराग भी मिला है। गिरोह बाहर का हो सकता है। जल्द आरोपियों को पकड़ लेंगे। -योगेश पटेल, एसपी, सरगुजा