अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा मंहगा, 95 हजार पार : सारंगढ़ में मुंशी के साथ वारदात, बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था…!!

Spread the love

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में श्याम राइस मिल के मुंशी को अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। बैंक में पैसे जमा करने जा रहे मुंशी के बैग से 95 हजार रुपए पार हो गए। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 25 फरवरी की है। जहां बंधापाली के श्याम राइस मिल में कार्यरत मुंशी नरसिंग साहू (25) को उनके मालिक सौरभ अग्रवाल ने 95 हजार रुपए बैंक में जमा कराने के लिए दिए।

रास्ते में अनजान ने मांगी लिफ्ट

मुंशी सारंगढ़ जा रहा था। वह अपनी बाइक से दोपहर करीब 3 बजे एक्सप्रेस प्रिंटिंग प्रेस के पास पहुंचा, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी। मुंशी ने उस व्यक्ति को बाइक पर बैठा लिया और वह बस स्टैंड के पास उतर गया।

जब मुंशी बैंक पहुंचा और बैग खोलकर देखा तो पैसे गायब थे। मुंशी ने तुरंत अपने मालिक सौरभ अग्रवाल को फोन कर पूरी घटना बताई। इसके बाद उसने सिटी कोतवाली, सारंगढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 303(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

क्या कहती है सिटी कोतवाली पुलिस ?

पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अजनबी को लिफ्ट देने से पहले सतर्क रहें, खासकर जब उनके पास नकदी या कीमती सामान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *