पूरन वर्मा/ तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तुलसी(नेवरा) का उपसरपंच सभी की सहमति से दीनू शर्मा को बनाया गया ग्रामीणों का कहना हैं दीनू शर्मा “सुख” में साथ रहे ना रहे किन्तु “दुःख” की घड़ी में अवश्य साथ रहकर साथ देते हैं दीनू का यही व्यवहार लोगों को प्रिय हैं।