खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, 3 दोस्तों की मौत:बालोद में घूमने निकले थे तीनों, घर लौटते समय हादसा; अंधेरे में नहीं दिखा ट्रक

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। होली त्योहार के दूसरे दिन शनिवार रात तीनों बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। तेली टोला गांव से अपने घर लौट रहे थे तभी खड़े ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई।

अर्जुंदा थाना क्षेत्र के मनकी गांव के पास की घटना है। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि रात में अंधेरा होने के कारण सामने खड़ी ट्रक दिखाई नहीं पड़ी जिससे हादसा हुआ। वहीं कोरबा में भी शनिवार को सड़क हादसे में 3 दोस्तों की जान चली गई।

खड़े ट्रक में बाइक जा घुसी

खड़े ट्रक में बाइक जा घुसी

सभी एक ही गांव के रहने वाले थे

अर्जुंदा थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दो मृतक साहू परिवार से और एक ठाकुर परिवार से थे। सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।

घटना के तुरंत बाद मृतकों के शवों को अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। देर शाम होने के कारण अगले दिन यानि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। तीन होनहार युवकों की एक साथ मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के बाद मृतकों को अस्पताल लाया गया

हादसे के बाद मृतकों को अस्पताल लाया गया

हादसे में मृतकों के नाम

पीयूष साहू (17)

अनिल साहू (18)

विकास ठाकुर (22)

कोरबा सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई थी

कोरबा सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई थी

कोरबा सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत

कोरबा जिले में होली के दूसरे दिन सुबह तीन दोस्त एक ही बाइक में सवार होकर किसी काम से निकले थे। इसी दौरान खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

शनिवार को यह हादसा जटगा चौकी इलाके में हुआ। इस टक्कर में कार भी बुरी तरह डैमेज हो गई, साथ ही कार चालक भी घायल हुआ है। प्रदेश में 3 दिन में अलग-अलग सड़ हादसों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *