आंध्रप्रदेश में चक्रवाती तूफान मिचौंग के खतरे की आशंका को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट जारी के बाद रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर आंध्रप्रदेश जाने और वहां से आने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह गाड़ियां 3 से 6 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी। मिचौंग साइक्लोन के तटीय इलाकों में टकराने और भारी बारिश के संकेत के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मिचौंग तूफान के टकराने के बाद चेतावनी जारी किया है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। ताकि, बाढ़ के हालात में यात्री ट्रेनों के साथ ही यात्रियों को परेशानी न हो।
3 से छह दिसंबर तक नहीं चलेंगी ट्रेनें
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मिचौंग साइक्लोन 5 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में टकराएगा, जिसके चलते भारी बारिश और बाढ़ के हालात बन सकते हैं। इसके लिए एहतियान बरतने के लिए भी कहा गया है। यही वजह है कि रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर आंध्रप्रदेश की ओर जाने और आने वाली गाड़ियों को तीन से छह दिसंबर तक निरस्त कर दिया है।
रद्द की गई गाड़ियां
- 3 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 12851 बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल(मद्रास) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 4 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल(मद्रास) से चलने वाली 12852 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल(मद्रास) – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 3 दिसंबर को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 5 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर – तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 4 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर – एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 दिसंबर को एर्नाकुलम से चलने वाली 22816 एर्नाकुलम – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 4 दिसंबर को कोचुवेली से चलने वाली 22648 कोचुवेली- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 दिसंबर को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।