प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर, रायपुर और अभनपुर मेमू ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाई। बिलासपुर में आयोजित सभा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस ट्रेन का टिकट सिर्फ 10 रुपए है। ट्रेन के सीबीडी स्टेशन में पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। ‘ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना’ गाने पर महिलाओं ने डांस भी किया।
इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने कहा कि, इस ट्रेन का सालों से इंतजार था। अब जाकर डिमांड पूरी हुई तो खुशी है। अभनपुर से ज्यादातर लोग बिना टिकट लिए ही ट्रेन पर चढ़ गए। नई ट्रेन होने की खुशी में लोग अपने-अपने काम छोड़कर ट्रेन में सवार हो गए।
इसके अलावा ट्रेन से लोग अपने रिश्तेदारों को वीडियो कॉल पर नई ट्रेन को दिखा रहे थे। कई लोग ऑफिस से छुट्टी लेकर ट्रेन की सवारी करने आए थे।
कई हाईटेक सुविधाएं
यह ट्रेन जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे बायो टॉयलेट जैसी सुविधाओं से लैस है। तीन-फेज मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन की शुरुआत की गई है। इसके अलावा और भी कई रेलवे प्रोजेक्ट सभा से लॉन्च किए गए।
31 मार्च 2025 से मिलेगी सुविधा, जानिए टाइमिंग
- गाड़ी संख्या 68760 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 9 बजे रवाना होकर 9:18 बजे मंदिर हसौद पहुंचेगी। सीबीडी में 9:32 बजे, केंद्री में 9:50 बजे और अभनपुर में 10:10 बजे पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर रायपुर पैसेंजर अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर केंद्री में 10.28 बजे, सीबीडी में 10.42 बजे, मंदिर हसौद में 11:00 बजे और रायपुर में 11:45 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 68762 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से शाम 4:20 बजे रवाना होकर 4.38 बजे मंदिर हसौद, 4.52 बजे सीबीडी, 5:10 बजे केंद्री और 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर अभनपुर से 6:10 बजे रवाना होकर 6:18 केंद्री, 6.32 बजे सीबीडी, 6.45 बजे मंदिर हसौद और 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।