दुर्ग वाय-शेप ब्रिज के पास लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा:सेंटरिंग से लोड ट्रक मोड़ पर पलटा, लकड़ी नीचे गिरी, बाल-बाल बचे लोग

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित वाय शेप ब्रिज में लगातार दूसरे दिन ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया। शुक्रवार रात को जहां एक ट्रक ने प्रवेश द्वार को टक्कर मारकर तोड़ दिया, तो वहीं दूसरे दिन शनिवार रात को एक लकड़ी से भरा ट्रक पलट गया। दुर्ग पुलिस के मुताबिक, ट्रक CG 04 HY 9606 शनिवार देर रात भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रहा था। जैसे ही उसने ट्रैफिक चौक से ट्रक को राउंड में लेकर मोड़ा तो अधिक स्पीड होने पर ट्रक पलट गया। इससे उसमें लोड सेंटरिंग की लकड़ी ब्रिज के नीचे जा गिरी। गनीमत यह रहा कि, जिस समय यह हादसा हुआ ब्रिज के नीचे कोई नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती।

ट्रक के पलटते ही लोग ड्राइवर को बचाने के लिए भागे। लोगों ने देखा कि, ड्राइवर और क्लीनर दोनों सुरक्षित है। ड्राइवर ने बताया कि, गाड़ी मोड़ने के दौरान स्टेयरिंग अनकंट्रोल हो गई और गाड़ी ब्रिज के डिवाडर से टकराकर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

एक दिन पहले साइंस कॉलेज के सामने हुई दुर्घटना

इस हादसे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार रात को वाय शेप ब्रिज से साइंस कॉलेज के सामने एक ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए दुर्ग के स्वागत गेट को ही तोड़ दिया था। यह दुर्घटना देर रात एक बजे हुई थी, इससे वहां अधिक भीड़ नहीं थी और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *