सुपेला अंडर ब्रिज में ऑयल से भरा टैंकर पलटा:फायर ब्रिगेड ने फोम का स्प्रे कर किया लीकेज कंट्रोल; बड़ी दुर्घटना टली

Spread the love

मंगलवार देर रात भिलाई में सुपेला स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के अंदर एक ऑयल से भरा हुआ टैंकर पलट गया। इससे वहां गैस बनने लगी। सूचना मिलते ही दुर्ग से फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। टीम ने फोम का स्प्रे करके गैस को कंट्रोल किया। फिलहाल अंडर ब्रिज के उस रास्ते को बंद कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक टैंकर CG04 JD 3956 मंगलवार-बुधवार रात 12.15 बजे अचानक सुपेला अंडर ब्रिज के बीचो-बीच पलट गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील ऑयल भरा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ब्रिज से आवागमन को तत्काल बंद कराया।

इसके बाद अग्निशमन और आपातकालीन सेवा दुर्ग कार्यालय को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वहां दमकल की टीम घटनास्थल पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने पहले वहां की स्थिति की आकलन किया। इसके बाद पहले टैंकर को पानी से ठंडा किया। इसके बाद उसे फोम से स्प्रे किया गया है। इससे ट्रक से रिस रहा ऑयल कम हो गया।

काफी तेज रफ्तार में था टैंकर

लोगों ने बताया कि ऑयल से भरा टैंकर काफी तेज रफ्तार में था। ड्राइवर ने जब घड़ी चौक के पास टर्न लिया तो वहां भी उसकी स्पीड कम नहीं हुई। इसके कारण अचानक ब्रिज के अंदर मोड़ आ जाने ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया और टैंकर ग्रिल को तोड़ते हुए मोड़ में पलट गया। हालांकि इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

टैंकर हटाने का कार्य जारी

रात में टैंकर से तेल का रिसाव तो बंद कर दिया गया था, इसके बाद जिस साइड की लेन में टैंकर पलटा है उसे बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। फिलहाल अंडर ब्रिज से धीर-धीरे गाड़ियों का एक साइड से आवागमन जारी है। इधर पुलिस और निगम के लोग मिलकर टैंकर को ब्रिज के अंदर से हटाने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *