भिलाई स्टील प्लांट में जल्द लगेगा बायोमेट्रिक; बिना थम्ब और फेस स्कैन के प्लांट में नो एंट्री, यूनियन नेताओं ने जताई आपत्ति…!

Spread the love

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट में जल्द ही RFID और बयोमेट्रिक सिस्टम लागू होगा। इसके बाद बिना थम और फेस स्कैनिक कराए कोई भी प्लांट के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा। इसकी सूचना बीएसपी प्रबंधन ने यूनियन नेताओं के साथ हुई बैठक के दौरान दी।

दरअसल, प्रबंधन ने सोमवार को सभी यूनियन नेताओं के साथ परिचय बैठक बुलाई थी। इस्पात भवन स्थित सभागार में हुई इस बैठक में ईडी पीएंडए पवन कुमार ने सभी की बातों को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

इस दौरान ईडी ने यूनियन नेताओं को यह भी जानकारी दी कि वो बायोमेट्रिक सिस्टम को लगाने जा रहे हैं। इसके लागू होने के बाद जो भी प्लांट के अंदर प्रवेश करेगा उसे अपने फेस और थम स्कैन कराना होगा। उसके बाद ही वो अंदर एंट्री मिलेगी। इतना सुनते ही सभी यूनियन नेता भड़क गए।

इसे लेकर यूनियन नेता ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को हल करने के बजाय प्रबंधन उनके ऊपर ऐसा कर दबाव बना रहा है। यूनियन नेताओं ने कहा कि वेज रिवीजन पर प्रबंधन खामोश है। सबसे पहले यह मुद्दा हल करना चाहिए। इसके बाद बायोमेट्रिक पर विचार किया जाएगा।

यूनियन नेताओं ने बायोमेट्रिक के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामे के बाद प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि वो बायोमेट्रिक को चालू कर रहे हैं। इसका विरोध होने पर ऊपर यह बोल देंगे कि यूनियन ने इसकी सहमति नहीं दी है। इस बात को लेकर यूनियन नेता भड़क गए।

यूनियन का आरोप भ्रम पैदा करने की हो रही कोशिश

यूनियन नेताओं ने बीएसपी अधिकारी पर आरोप लगाया कि वो लोग पहले बोनस को लेकर भ्रम फैलाए। अब बायोमेट्रिक का यही हाल करना चाह रहे हैं। जब वो लोग साढ़े 40 हजार से कम बोनस देने पर राजी नहीं हुए तो प्रबंधन ने कर्मचारियों के खाते में 23 हजार रुपए डाल दिया। कुछ ऐसा ही काम बायोमेट्रिक को लेकर किया जा रहा है।

ईडी पीएंडए के साथ मीटिंग में हुई बातचीत के अंश

  • ईडी पीएंडए पवन कुमार ने भिलाई के कल्चर की तारीफ की।
  • यूनियन नेताओं ने कहा जब यहां के वर्क कल्चर से आप खुश हैं तो बायोमेट्रिक की जरूरत क्यों ?
  • यूनियन नेताओं ने कहा प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच मतभेद को सेल प्रबंधन को बताइए।
  • इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने 650 स्क्वायर फीट के आवास को लाइसेंस पर देने की मांग की।
  • सेक्टर-1 अस्पताल में 24 घंटे पानी की सुविधा देने की मांग रखी गई।
  • लेबर प्रोडक्टिविटी वर्तमान में 600 है। इंसेंटिव स्कीम को बढ़ाने की मांग।
  • सुपरविजन ग्रेड में आ चुके कर्मचारियों को सिम कार्ड दिए जाने की मांग।
  • कोरोना काल के समय रुका हुआ 12 लोगों का पेमेंट देने और इलाज का खर्च देने की मांग।
  • सीटू ने सड़क हादसे का मुद्दा उठाया और जांच कराने की मांग की।
  • मेडिकल बुक से नाम काटने की जानकारी न दिए जाने का आरोप।
  • बोरिया मार्ग पर डिवाइडर का मुद्दा उठाया गया।
  • एटक के विनोद सोनी ने गैरेज रोड के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया।
  • इंसेंटिव स्कीम को रिवाइज करने की मांग की गई ताकि कर्मचारियों को आर्थिक लाभ हो सके।
  • इस्पात श्रमिक मंच के महामसचिव राजेश अग्रवाल ने प्रकाश व्यवस्था का मुद्दा उठाया।
  • बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने ऑनलाइन क्लब बुकिंग शुरू करने की मांग की।
  • स्टील वर्क्स यूनियन की नंदु गुप्ता ने सेक्टर-9 और 10 में इस्पात क्लब खोलने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *