ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन 31 दिसंबर तक किए जा सकते हैं।
इसी तरह विलंब शुल्क के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक फार्म भरे जाएंगे। ओपन स्कूल की यह परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी।
इसकी समय-सारणी इसी महीने जारी होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। अफसरों का कहना है कि सितंबर परीक्षा में फेल हुए छात्र भी आगामी मार्च-अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित की जा रही है।