छ.ग. : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए विद्यार्थी 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रस्ताव लॉक करने के अंतिम तिथि 15 दिसंबर से 20 जनवरी तक एवं स्वीकृति लॉक करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से 24 जनवरी तक निर्धारित है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रता रखने वाले विद्यार्थी वेबसाइट https://postmatricscholarship.cg.nic.in पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।