दुर्ग| कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाली महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। घटना से पहले महिला मार्केट से सब्जी लेकर घर पैदल जा रही थी। उस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके बाजू से गुजरे। पीछे बैठे बदमाश ने झपटट्टा मारकर उसकी गले की चेन छीनकर भाग गए। स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ढीमर पारा वार्ड 33 दुर्ग निवासी भारती जाधव ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 9.28 बजे कांग्रेस भवन के सामने बाइक सवार दो व्यक्ति मुंह पर स्कार्फ बांधे गंजपारा तरफ से आए। कुछ दूर जाकर बाइक को वापस मोड़कर मेरे सामने से आए और उसके गले में पहने मंगलसूत्र को छीनकर भाग गए। बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति पतला दुबला था और बाइक चलाने वाला मोटा था।