3 महीने में सपड़ाए 468 पियक्कड़ : बलौदा बाजार पुलिस ने 90 दिनों में 468 शराबी चालकों से वसूले 42.39 लाख रुपये

Spread the love

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगए़ के बलौदाबाजार जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ‘आपरेशन विश्वाश’ के तहत बलौदा बाजार पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन, विशेष कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना है। 

इस विशेष अभियान के तहत वर्ष 2025 में अब तक, यानि 5 अप्रैल 2025 तक, कुल 468 ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इन मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा कुल ₹42,39,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसे संबंधित चालकों से वसूल कर शासन के खाते में जमा किया गया है।

साल 2024 में वसूला गया एक करोड़ से अधिक का जुर्माना 

यह अभियान विगत वर्षों की निरंतरता में चलाया गया है। वर्ष 2024 में भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया था। इससे साफ है कि पुलिस विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।

जनता से पुलिस की अपील

पुलिस विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि, वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं। ऐसा करना न केवल स्वयं की जान को खतरे में डालता है, बल्कि दूसरों की जिंदगी के लिए भी घातक हो सकता है। बलौदा बाजार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, जिले में यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *