देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो गया। कॉन्क्लेव में IB ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली भी मौजूद हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा दिन शुरू हो गया। आईबी ग्रुप राजनांदगांव के तत्वावधान में विकसित भारत की तर्ज पर विकसित पोल्ट्री और विकसित छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा है। इसे देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव माना जा रहा है। कॉन्क्लेव में देशभर के अलग- अलग राज्यों से पोल्ट्री फार्मर्स और ट्रेडर्स हज़ारों की संख्या में शामिल हैं। कॉन्क्लेव में IB ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली भी मौजूद हैं।