रायपुर पहुंचे नितिन नबीन : एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत, लेंगे कई बैठकें

Spread the love

रायपुर। बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर निगम-मंडलों के कई नवनियुक्त अध्यक्षों ने उनका स्वागत किया। वे आज बुधवार को कई बैठकें लेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि, अभी तो निगम मंडलों में नियुक्तियां हुई है, इंतजार करिए उसका भी समय आएगा। 

Senior BJP leaders with Nitin Nabin at the airport
एयरपोर्ट पर नितिन नबीन के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता

उल्लेखनीय है कि, बीते महीने श्री नबीन राजधानी रायपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा को जीत दिलाने के लिए बधाई देते हुए कहा था कि,  छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और अभिनंदन। पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने का सपना पूरा हुआ। निकाय और पंचायत चुनाव में 80 से 100 फीसदी सीटों पर कमल खिला है। छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी पर विश्वास किया। उस विश्वास पर हम खरा उतरेंगे, विकास हमारा एजेंडा है ट्रिपल इंजन की सरकार में तेजी से विकास होगा। 

मैं तो और गतिविधियां करूंगा- प्रदेश प्रभारी

कांग्रेस के बयान पर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- मुझे तो कांग्रेस की बेचैनी पर तरस आता है। हम कुछ भी करते हैं तो बेचैन हो जाते हैं। मेरे गतिविधि से इतनी बेचैनी है, मैं तो और गतिविधियां करूंगा। भूपेश बघेल ने बिहार की नेता को यहां लाकर सांसद बना दिया। मगर उनके मन में बिहार के लोगों के प्रति सम्मान नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *