कुलदीप साहू- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के गोरेगांव में 24 मार्च को तालाब में नर कंकाल मिला था। घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नर कंकाल की शिनाख्ति नहीं कर पाई है। अब ग्रामीण थाना पहुंचकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि, नर कंकाल को पीएम के लिए भिजवाया गया है। शिनाख्ति करने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए केस में आगे कोई क्लू नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
लापता युवती का हो सकता है कंकाल
इधर ग्रामीणों की आशंका है कि, हो सकता है यह नर कंकाल उसी लड़की का हो, जो 9 माह से लापता है। उनका कहना है कि, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी है। ऐसे में तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नरकंकाल उस युवती का ही हो सकता है।
24 मार्च को तालाब में मिला था नर कंकाल
उल्लेखनीय है कि, 24 मार्च को नगरी में एक तालाब में नर कंकाल मिला था। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह नर कंकाल दो लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ था और उसपर दो सीमेंट का फेसिंग पोल रखा गया था। इस वजह से शव तालाब में डूबा हुआ था। गर्मी के कारण तालाब का पानी कम हुआ तब लोगों की नजर इस पर पड़ी।
हत्या का है मामला
हत्यारे ने हत्या के बाद बड़ी ही चालाकी से लाश को छुपाने के लिए ऐसा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच कर रही थी। लेकिन अभी तक यह केस नहीं सूलझा है। ऐसे में 9 अप्रैल को ग्रामीण थाना पहुंचे और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।