कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आगाज़ हो चूका है। पहले दिन ही 18 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। जिले में सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण की शुरुआत उत्साहजनक रही। पहले ही दिन, जिलेभर से कुल 18 हजार 810 नागरिकों ने मांगों और शिकायतों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।
जिला प्रशासन के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इन आवेदनों में से 15 हजार 410 आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं। इनमें से 3 हजार 400 आवेदन शहरी क्षेत्रों से दर्ज किए गए हैं। इनमें 18 हजार 060 आवेदन मांग आधारित रहे, वहीं 750 आवेदन शिकायतों से संबंधित पाए गए। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने पहले दिन विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सकरी और खम्हरिया में सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन प्राप्ति स्थल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने शीघ्र प्रविष्टि के दिए निर्देश
कलेक्टर दीपक सोनी ने आवेदन प्राप्ति स्थल में सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली। साथ ही इस दौरान आवेदनों कों ऑनलाइन पोर्टल में शीघ्र प्रविष्टि करने के निर्देश भी दिए हैं।