ऐसी बर्बरता…:लड़की से बात करते देखा तो कुत्ते का बेल्ट पहनाकर घुमाया-पीटा, सुई चुभोई, निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया जांजगीर-मालखरौदा…!!

Spread the love

सक्ती जिले में मालखरौदा थाना क्षेत्र में एक युवक से बर्बरता की हदें पार कर दी गईं। उसे नग्न कर रातभर पीटा। गले में कुत्ते का बेल्ट पहनाया, बाल काटे, शरीर में पिन और सुई चुभोई गई। इतना प्रताड़ित करने के बाद नग्न अवस्था में ही गांव में घुमाकर उसका वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। और पुलिस अन्य की तलाश में जुटी है। युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से डिस्चार्ज होकर वह शुक्रवार की देर रात थाने पहुंचा।

पुलिस के अनुसार, बासीन निवासी राहुल अंचल (22 वर्ष) 8 अप्रैल की रात बड़े रबेली पहुंचकर नाबालिग लड़की से बात कर रहा था। उसे बात करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया और वे भड़क गए। उन्होंने राहुल की रातभर पिटाई की। अगली सुबह उसे बीच चौराहे पर ले गए और फिर नग्न कर मारा।

मारपीट से युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद शुक्रवार की शाम उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। एसडीओपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले में बीएनएस और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और वारदात में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *