रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह में युवक ने फेंका बम:धमकी भरे लेटर में बोला- भाई को परेशान करोगे, तो जलाकर राख कर दूंगा

Spread the love

राजधानी रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह में एक युवक ने बम फेंका दिया। गुरुवार को संप्रेषण गृह के अंदर मिले बम में धमकी भरा लेटर भी बंधा हुआ था जिसमें लिखा कि मेरे भाई को अगर अंदर परेशान करोगे तो संप्रेषण गृह को जलाकर राख कर दूंगा। घटना माना थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी आकाश विश्वकर्मा जो पहले बाल संप्रेक्षण गृह में बंद रह चुका है। वर्तमान में उसका नाबालिग दोस्त संप्रेषण गृह के अंदर मारपीट के मामले में सजा काट रहा है। आरोपी आकाश को जानकारी मिली कि उसके दोस्त को अंदर परेशान किया जा रहा है, हर चीज के लिए उसे रोका-टोका जा रहा है तब उसने ऐसा कदम उठाया। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एक के बाद एक 3-4 बम लगातार फेंके

थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि, नाबालिग से मिलने उसके परिजन अंदर गए थे तो उसने रोते हुए बताया कि उसे अंदर परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा स्टाफ भी रोक-टोक करते हैं। यह बात जब परिजनों से आकाश विश्वकर्मा को पता चली। तो उसे गुस्सा आ गया।

वह पटाखे वाला तीन-चार बम लेकर गुरुवार रात 12 बजे के करीब संप्रेषण गृह के पास पहुंच गया। आकाश वहां पहले बंद रह चुका है इसलिए उसे आइडिया था कि बम कहां पर फेंकना है। उसने लगातार एक के बाद एक तीन-चार बम भीतर फेंक दिए। बम से अंदर रखे कुछ सामान जलकर राख भी हो गए।

सीसीटीवी में आया नजर

इस घटना के बाद आकाश मौके से फरार हो गया। उसने बम के साथ एक लेटर भी लिखा था जिसमें संप्रेषण गृह को जलाकर राख कर देने की बात थी।

इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आकाश की पहचान की। फिलहाल माना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *