भाजपा का बैज पर पलटवार : प्रदेश प्रवक्ता बोले- मंत्रिमंडल की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता करनी चाहिए, जिलाध्यक्षों की सूची अधर में हैं…!!

Spread the love

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने मंत्रिमंडल को लेकर दिए बयान मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज को आड़े हाथों लिया है। कहा कि, जिस कांग्रेस में कदम-कदम पर घमासान और अंतर्कलह के नजारे पेश हो रहे हैं, उस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बैज प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार की चिंता में दुबले हुए जा रहे हैं। प्रदेश मंत्रिपरिषद के विस्तार पर प्रलाप करने से पहले बैज अपनी कांग्रेस पार्टी को देख लें। जहाँ जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची अब तक अधर में लटकी हुई है।

प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा- प्रदेश के बड़े नेताओं की आपसी प्रतिद्वंद्विता का आलम तो यह हो गया है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेश के कांग्रेत जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची तय करने में पसीना-पसीना हुआ जा रहा है। कांग्रेस अभी तो यही तय नहीं कर पा रही है कि विधानसभा से लेकर निकाय-पंचायत चुनावों तक में कांग्रेस की दुर्गति के लिए कौन जवाबदेह है? इसी अंतर्कलह औल सत्ता-संघर्ष में खुद बैज की लोकसभा टिकट कट गई।

मंत्रिमंडल की फिक्र छोड़ कुर्सी की चिंता करे – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता 

बैज की टिकट कटवाने में जिन नेता की अहम भूमिका रही है, वही नेता अब पार्टी अनुशासन का राग सिर्फ इसलिए अलाप रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में अब नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा हर जुबान पर है और इस चर्चा में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सबसे आगे और सबकी पहली पसंद साबित हो रहे हैं। आगे प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि, दीपक बैज अच्छे और सुलझे हुए नेता होंगे, पर कांग्रेस पार्टी और उसका हाईकमान अब तो यह कह रहा है कि टी.एस. बाबा को यहाँ का अध्यक्ष बनाया जाए। इसलिए बैज को प्रदेश मंत्रिमंडल की फिक्र छोड़ अब अपनी कुर्सी की चिंता करनी चाहिए। 

हमारे मंत्री सांय- सांय सरकार चला रहे 

केदारनाथ गुप्ता ने कहा- भाजपा का विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्रित्व वाला मंत्रिमंडल तो विस्तारित होगा, और अभी जितने मंत्री हैं, वह साँय-साँय सरकार चला रहे हैं, सारी सुविधाएँ जनता तक पहुँच रही हैं। इसलिए तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का झंडा लहरा रहा है।  इतना चिंतन बैज कांग्रेस पार्टी की कर लें तो शायद कुछ लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *