भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल दौरे पर रहेंगे. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सहकारी सम्मेलन होगा. इस दौरान एनडीडीबी और एमपीसीडीएफ के बीच एमओयू होगा. पैक्स व्यवसाय बढ़ाने के लिए स्वीकृति ऋण-पत्र वितरित किए जाएंगे. किसान क्रेडिट कार्ड भी बांटे जाएंगे. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिए 15 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण देगी. इसके साथ ही पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिए 60 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण किया जाएगा. राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांवा जिला खरगौन को सुपर मार्केट के लिए 120 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण होगा.
इधर, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 35 ट्रेने अलग-अलग तारीख में कैंसिल कर दी गई है. 13 से 24 अप्रैल के बीच अलग-अलग डेट पर कई ट्रेन कैंसिल रहेंगी और कुछ का रूट चेंज होगा. दरअसल, खुर्दा रेल मंडल के मंडली रेलवे स्टेशन में तीसरे और चौथी लाइन पर काम चलेगा. ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है.