कोरबा. पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अडसरा के आश्रित ग्राम केदाई पड़ो मोहल्ला में बच्चों में खुजली की बीमारी फैलने से हड़कंप मच गया है. गंदे पानी के संक्रमण से फैल रही यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को छूने से भी फैल रही है, जिसके कारण मोहल्ले में कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं.
त्वचा के नीचे सुरंगें बनाकर रहते हैं माइट्स
स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल हरकत में आते हुए गांव में कैंप लगाकर बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एस. एन. केसरी ने बताया कि यह खुजली, जिसे चिकित्सा विज्ञान में ‘स्कैबीज’ के नाम से जाना जाता है, एक त्वचा रोग है जो सरकोप्टेस स्कैबी नामक छोटे कीड़ों (माइट्स) के कारण होता है. ये माइट्स त्वचा के नीचे सुरंगें बनाकर रहते हैं, जिससे तेज खुजली और रैश होते हैं. सीएमएचओ ने बताया कि यह दवाओं से धीरे-धीरे ठीक होता है.
फैला हुआ है चमड़ी संबंधी संक्रमण
जानकारी के अनुसार, केदाई पड़ो मोहल्ला में कुल 38 पंडो परिवार निवास करते हैं. यहां बच्चों के हाथों पर चमड़ी संबंधी संक्रमण फैला हुआ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह संक्रमण विजय वेस्ट कोयला क्षेत्र के प्रदूषित पानी के संपर्क में आने से हुआ है, जिसने गांव के आसपास के कई लोगों को प्रभावित किया है.