कुएं में गिरने से मासूम की मौत : पानी भरते समय हुआ हादसा, गांव में मातम का माहौल

Spread the love

राहुल भूतड़ा – बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलारी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 12 वर्षीय मासूम योग्यता साहू की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका कक्षा 6वीं की छात्रा थी।

हादसे के ढ़ाई घंटे बाद परिजनों को जानकारी मिली

प्राप्त जानकारी के अनुसार, योग्यता अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं से पानी भर रही थी। पानी से भरी बाल्टी का भार उसके शरीर के भार से अधिक था, जिससे वह संतुलन नहीं बना सकी और सीधे कुएं में जा गिरी। हादसे के लगभग ढ़ाई घंटे बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

निगम के गड्ढे में डूबने से गई थी बच्चे की जान 

रायपुर में नगर निगम की लापरवाही के चलते एक तीन साल के मासूम की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद निगम अपनी नींद से जाग गया है। दरसअल, बीती रात शीतला मंदिर के पास गंदे पानी की शिकायत को लेकर नगर निगम द्वारा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खोद कर छोड़ देने की वजह से सड़क पर खेल रहा एक 3 साल का मासूम बच्चा गड्ढे में गिर गया। गौरतलब है कि, एक बाइक सवार वहां पहुंच गया। सड़क के पास से जा रहे बाइक सवार ने बच्चे को देखा और उसे तत्काल गड्ढे से बाहर निकाल कर मासूम की जान बचाई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें साफ-साफ यह दिखाई दे रहा है कि, कैसे एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *