सक्ती. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के साथ इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाली वारदात हुई है. दरअसल युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे बेरहमी से पीटा. उसके कपड़े तक निकाल दिए गए. मारपीट के दौरान युवक तड़पता रहा, पानी मांगता रहा, फिर भी लोगों ने उसे पानी नहीं दिया. पानी के बदले उसे बस मारते गए. बताया जा रहा है कि घटना 9 अप्रैल की है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े रबेली गांव की है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.