रहस्यमयी गुमशुदगी : मां के साथ सो रही बच्ची रात में हुई लापता, 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, तंत्र-मंत्र की आशंका

Spread the love

सैय्यद वाजिद – मुंगेली। मां की आगोश में सो रही 7 साल की मासूम माहेश्वरी उर्फ लाली गायब है। जिसका कोई अता पता नही चल रहा। घटना के बाद से ही पुलिस SIT का गठन कर विशेष टीम उसकी तलाश में रातदिन एक कि हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नही मिल पाया है। मामले पर अब राजनीति भी तेज होने लगी है। लेकिन सवाल ये है कि, आखिर लाली गई कहा-किस हालात में है। इसकी तफ्तीश जारी है। 

Mungeli, Mysterious disappearance, Girl missing, Human trafficking, Suspicion of black magic, Police
कोसाबाड़ी गांव

रहस्मयी तरीके से गायब हो गई लाली, बगल में सोई माँ को भनक तक नहीं

मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव का है जहां 7 साल की माहेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली जो कक्षा दूसरी की छात्रा है। अपने घर के आंगन में एक खाट में अपनी मां पुष्पा के आगोश में सो रही थी। घटना के दिन ही गांव में शादी का माहौल था। जहां लाली का छोटा भाई हिमांशु खाना खाकर 12 बजे घर लौटा और मां और बहन लाली के साथ सो गया। साथ ही वही कुछ दूरी पर लाली के पिता जो दिव्यांग है और पैरालिसिस ग्रसित है सो रहे थे। अचानक 2 बजे मां की नींद खुलने के बाद मासूम लाली गायब हो चुकी थी। जिसकी पतासाजी परिजनों ने अपने स्तर पर किया। जिसकी कोई जानकारी नही हुई। उसके बाद लाली की मां पुष्पा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में कराई। 

Mungeli, Mysterious disappearance, Girl missing, Human trafficking, Suspicion of black magic, Police
जांच करते हुए पुलिस की टीम

एसपी की गम्भीरता, SIT का गठन

इस मामले की गम्भीरता को देखता हुए खुद एसपी भोजराम पटेल घटना स्थल पहुचे और घटना के बाद से ही SIT का गठन कर 7 विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजन से बारीकी से पूछताछ, तंत्र मंत्र के आधार पर जांच हुई क्योंकि लाली के घर के करीब ही श्मसान घाट है। 1 बैगा और कुछ संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने कोशिश की लेकिन उस दिन बारिश होने से डॉग स्क्वायड की टीम को सफलता नही मिली। साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। सायबर की टीम यानी पुलिस ने हर पहलुओ पर जांच कर रही है। लेकिन लाली का अब तक कोई ठोस जानकारी नही मिल सका है।  

undefined
माहेश्वरी पूरी गोस्वामी उर्फ लाली गुमसुदा बच्ची

लापता लाली ने किया कक्षा दूसरी में टॉप, पर ये जानने के लिए वो मौजूद ही नहीं

सात दिनों से गायब माहेश्वरी पूरी गोस्वामी प्राथमिक स्कूल कोसाबाड़ी में पढ़ाई करती है। स्कूल के टीचर बताते है कि, वो पढ़ाई में अच्छी और होनहार छात्रा है। हाल में ही उसने अपने स्कूली फ्रेंड के साथ मिलकर स्कूल की मैडम को लेटर लिखकर मैडम की प्रशंसा की थी। वहीं अब स्कूल में रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। जिसमे माहेश्वरी गोस्वामी ने दूसरी कक्षा में 93 फीसदी अंक से पास कर लिया है। लेकिन उसकी इस खुशखबरी को सुनने के लिए फिलहाल लाली मौजूद नहीं है। यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विधानसभा क्षेत्र है।

कांग्रेसी पहुचे पीड़ित के घर, BJP नेताओं पर लगाया आरोप

इस मामले में राजनीति तेज होने लगी है। पीड़ित के घर कांग्रेसी परिवार पहुचकर परिजनों को सांत्वना दिया है। वहीं राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के कद्दावर नेताओ पर तीखा प्रहार करते हुए बताया कि, इस क्षेत्र में 7 दिन से बच्ची गायब है। लेकिन दुःख की बात ये है कि, इस क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का क्षेत्र है। जिनके इस क्षेत्र में कई कार्यक्रम नेताओ के हो गए लेकिन एक दिन पीड़ित परिवार के घर नहीं जा सके। 

undefined
जिनके साथ लाली सोई थी उसकी माँ पुष्पा और भाई हिमांशु

नहीं मिला अब तक कोई सुराग

इस घटना के बाद से पुलिस की सात टीमें बच्ची की तलाश में जुटी हैं। लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। आईजी बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला खुद लोरमी पहुंचे और थाने में अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक लेकर जांच में तेजी लाने को कहा है साथ ही बच्ची की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बच्ची की तलाश में न सिर्फ स्थानीय थानों की टीमें, बल्कि अब बिलासपुर की विशेष टीमें भी शामिल होने वाली हैं। आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक बैगा सहित कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी तलाशी हो रही है। घटना को हुए 7 दिन हो चुके हैं। लेकिन मासूम लाली का अव तक कोई पता नहीं चल सका है। बच्ची की जानकारी को लेकर गांव में हर कोई बेचैन है। फिलहाल यह घटना को सबसे ज्यादा दो पहलुओ में देखा जा रहा है। एक तंत्र- मंत्र पर तो दूसरा मानव तस्करी बहरहाल बच्ची कहा, कैसी और किस हालात में है। जिसके लिए पुलिस की लगातार तफ्तीश जारी है। इस पर कब तक सफलता मिलती है यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *