मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के संजय सरोवर बांध का जल स्तर अचानक गिर जाने से सिवनी जिला मुख्यालय और क्षेत्र की ग्रामीण समूह नल जल योजना पिछले 3 दिनों से पूरी तरह बंद पड़ी है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अप्रैल महीने में इस तरह के जल संकट के हालात सिवनी में पहली बार बने है. पेय जल समस्या होने के बाद सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने सिवनी शहर और ग्रामीण समूह नल जल प्रदाय करने वाले इंटकवेल और संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के जलस्तर का निरीक्षण किया है. कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद जल संसाधन जल निगम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान बना कर इस समस्या का निदान दिलाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के निर्देश के बाद इंटकवेल तक चेनल बना कर और पंप के माध्यम से बांध का पानी पहुचाने की कवायद शुरू हो गई है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 दिन बस्तर के दौरे पर रहेंगे. बस्तर में विकास योजना पर सीएम साय बैठक लेंगे. विकास योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे. अफसर और स्टेकहोल्डर के साथ सीएम बातचीत करेंगे. कृषि, मछली पालन, पशुपालन पर भी मंथन होगा. औद्योगिकीकरण और रोजगार, बस्तर के कौशल विकास विषय पर चर्चा करेंगे.